हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक रन से हार मिली. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के आखिरी ओवर में रॉयल्स को 13 रन की दरकार थी, लेकिन इस ओवर में सिर्फ 11 रन ही बने. हैदराबाद को जब आखिरी बॉल पर जीत मिली तो उस समय नितीश कुमार रेड्डी सबसे ज्यादा खुश थे.
IPL 2024: हार के बावजूद संजू सैमसन ने की यशस्वी-रियान की तारीफ, बोले- दोनों जिम्मेदारी से खेले
राजस्थान के खिलाफ करियर की बेस्ट पारी खेलने वाले रेड्डी ने मैच खत्म होने के बाद कहा, 'यह बहुत महत्वपूर्ण जीत है. हम यहां लगातार दो मैच हारकर आए थे, जबकि हर किसी को पता है कि राजस्थान पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. इस वजह से इस जीत से हमें निश्चित तौर पर बढ़ावा मिलेगा.' उन्होंने आगे कहा, 'अगर हम हार भी गए होते, तो भी हमें खुशी होती, क्योंकि हम एक अच्छी टीम के खिलाफ खेले और आखिरी गेंद तक लड़े.'
रेड्डी ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि आखिरी ओवर भुवनेश्वर कुमार डालेंगे तो वह काफी खुश हो गए. इस पर उन्होंने कहा, 'उस समय किसी तरह मुझे विश्वास हो गया था कि वह हमें मैच जिता देंगे. आप लोग देख सकते हैं कि ऐसे मैचों में वह अकसर जीत दिलाते हैं.' मैच में नितीश ने 76 रन बनाए, जिसमें आठ छक्के और तीन चौके शामिल रहे. मैच में उन्होंने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के साथ तीसरे विकेट के लिए 96 जबकि हेनरिक क्लासेन के साथ चौथे विकेट के लिए 70 रन की अटूट साझेदारी की.