सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में बुधवार को मुंबई इंडियंस को 31 रनों से मात देकर अपनी पहली जीत दर्ज की. मैच में पहले खेलते हुए सनराइजर्स ने चोटी के बल्लेबाजों की तूफानी पारियों के दम पर तीन विकेट पर रिकॉर्ड 277 रन बनाए. टीम के बल्लेबाजों ने शुरू से लेकर आखिर तक ताबड़तोड़ रन बटोरे, जिससे उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बनाए गए पांच विकेट पर 263 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने में सफल रही.
IPL 2024: हैदराबाद को हुआ मुंबई इंडियंस को हराने का फायदा, क्या है प्वॉइंट्स टेबल में टीम की स्थिति?
टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 24 गेंद पर नौ चौकों और तीन छक्के की मदद से 62 रन बनाए जबकि अभिषेक शर्मा ने 23 गेंद पर 63 रन बनाए जिसमें तीन चौके और सात छक्के शामिल रहे. इन दोनों के आउट होने के बाद हेनरिक क्लासेन (34 गेंद पर नाबाद 80 रन, चार चौके, सात छक्के) और एडेन मार्कराम (28 गेंद पर नाबाद 42, दो चौके, एक छक्का) ने 55 गेंद पर 116 रन की अटूट साझेदारी की.
हैदराबाद से मिले 278 रनों के जवाब में मुंबई की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन टीम बीच-बीच में विकेट गंवाती रही. आखिर में मुंबई की टीम 20 ओवर में 246/5 रनों तक ही पहुंच सकी. मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने काफी देर तक प्रयास किया और 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी भी खेली, लेकिन टीम को जीत की लाइन के पार नहीं ले जा सके. उनके अलावा टिम डेविड ने 42 जबकि ईशान किशन ने सिर्फ 13 गेंदों पर 34 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.