आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 176 रनों का टारगेट रखा. पूरे सीजन में बैटिंग से धूम मचा रही एसआरएच के लिए एनरिक क्लासेन ने 50 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें चार छक्के शामिल रहे. उनके अलावा राहुल त्रिपाठी ने 37, जबकि ट्रेविस हेड ने 34 रनों की पारी खेली.
IPL 2024: 'दिनेश कार्तिक ने मेरा मनोबल तब बढ़ाया जब मैं जूझ रहा था', विराट कोहली ने दिल खोलकर की बात
राजस्थान की ओर से ट्रेंट बोल्ट और आवेश खान सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिसमें तीन-तीन विकेट झटके. बोल्ट ने पारी के पांचवें ओवर में हैदराबाद को दो बड़े झटके दिए. बोल्ट ने पहले राहुल त्रिपाठी को युजवेंद्र चहल के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा और फिर अगली ही गेंद पर एडेन मार्करम को भी आउट कर दिया. इन दोनों के अलावा संदीप शर्मा को दो विकेट मिले.