IPL 2024: आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कई बड़े बदलाव और पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने वाली है. फ्रेंचाइजी ने आईपीएल ऑक्शन के दौरान पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपए की भारी भरकम रकम देकर अपने साथ जोड़ा था. ऑस्ट्रेलिया को 2023 वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जिताने वाले कमिंस के अनुभव और सुझबुझ भरी कप्तानी टीम के बाकी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बड़ा असर डाल सकती है. टीम इस सीजन में अपना अभियान कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 23 मार्च को शुरू करेगी.
इसके अलावा टीम ने ट्रैविस हेड को अपने स्क्वाड में शामिल करते हुए बल्लेबाजी में भी ताकत दी है, जिन्होंने पिछले साल वर्ल्ड कप में भारतीय पिचों पर काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी.सनराइजर्स का पिछला सीजन बेहद निराशा के साथ समाप्त हुआ था. टीम 14 मैचों में सिर्फ 4 जीत और 10 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही थी.
इसे देखते हुए आगामी सीजन में हैदराबाद ने खिलाड़ी लाइनअप में बदलाव के अलावा अपने कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव किया है. न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डेनियल विटोरी फ्रेंचाइजी के साथ मुख्य कोच के रूप में कदम रख रहे हैं. जबकि न्यूजीलैंड के एक अन्य खिलाड़ी जेम्स फ्रैंकलिन तेज गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. ऐसे में हैदराबाद की टीम से सीजन में अच्छे प्रदर्शन को लेकर काफी उम्मीदें है. यही वजह है कि टीम इस सीजन का खिताब जीतने वाली प्रबल टीमों में से एक मानी जा रही है.
ताकत
सनराइजर्स की ताकत की बात करें तो ट्रैविस हेड के जुड़ने से टीम मजबूत हुई है. वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे ट्रैविस हेड मयंक अग्रवाल के साथ टीम के शीर्ष क्रम को मजबूती देते है. मीडिल ऑर्डर में राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन और अब्दुल समद जैसे धाकड़ बल्लेबाज किसी भी समय मैच को पलटने की ताकत रखते है. वहीं वाशिंगटन सुंदर और पैट कमिंस जैसे स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी टीम को अतिरिक्त बल्लेबाज और गेंदबाज के रूप में और मजबूती देते है.
टीम में पैट कमिंस के अलावा भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन जैसे तेज गेंदबाज शामिल है, जो अपनी गति से किसी भी टीम के खिलाड़ियों को आउट करने का दम रखते है. भुवनेश्वर आईपीएल में 170 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में मलिंगा के साथ संयुक्त रूप से छठे नंबर पर मौजूद है.
कमजोरी
सनराइजर्स की सबसे बड़ी कमजोरी ज्यादा अनुभवी भारतीय खिलाड़ियों का नहीं होना है. भुवनेश्वर को छोड़कर मयंक अग्रवाल, अब्दुल समद, उमरान मलिक, टी नटराजन और राहुल त्रिपाठी ज्यादातर आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में ही खेलते है. हालांकि, इसके अलावा ये खिलाड़ी कम क्रिकेट खेलते हुए नजर आते है. वहीं टीम के पास लेग स्पिनर की खासा कमी है, जो टूर्नामेंट में सनराइजर्स के लिए चिंता का विषय बन सकती है.
टीम की संभावित प्लेइंग 11
मयंक अग्रवाल, ट्रेविड हेड, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन
पहले फेज के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का शेड्यूल
23 मार्च - कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (कोलकाता) - शाम 7:30 बजे
27 मार्च - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस (हैदराबाद) - शाम 7:30 बजे
31 मार्च - गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (अहमदाबाद) - दोपहर 3:30 बजे
05 अप्रैल - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (हैदराबाद) - शाम 7:30 बजे
सनराइजर्स हैदराबाद की फुल स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), मयंक अग्रवाल, ट्रेविड हेड, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, सनवीर सिंह, उपेन्द्र सिंह यादव, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसन, ग्लेन फिलिप्स, फजलहक फारुकी, हेनरिक क्लासेन, मयंक मारकंडे, अनमोलप्रीत सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, जयदेव उनादकट, वानिंदु हसरंगा, आकाश सिंह, जे सुब्रमण्यम.
'हर किसी के लिए अलग नियम क्यों हैं...', Praveen Kumar ने हार्दिक को लेकर BCCI पर दागे सवाल