सनराइजर्स हैदराबाद के दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एडेन मार्करम का मानना है कि आईपीएल में अभिषेक शर्मा के बेहतरीन फॉर्म से उन्हें भविष्य में भारत के लिए खेलने में मदद मिलेगी.
आईपीएल के मौजूदा सीजन में 200 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए शर्मा ने 12 मैचों में 401 रन बनाए हैं. उन्होंने आस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड के साथ मिलकर हाल ही में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 166 रन का लक्ष्य दस से भी कम ओवर में हासिल कर लिया था .
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान मार्करम ने पीटीआई वीडियो से कहा,‘‘अभिषेक ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने पिछले सीजन में भी सकारात्मक संकेत दिए थे और इस सीजन के अपने प्रदर्शन से वे भविष्य में भारत के लिए खेल सकेंगे’’
IPL 2024: RCB की प्लेऑफ की उम्मीदों को लग सकता है झटका, चिन्नास्वामी में मौसम बन सकता है विलेन
इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम को लेकर चल रही बहस के बीच माक्ररम ने कहा कि टीम में अतिरिक्त बल्लेबाज के आने से टीमों को आक्रामक खेलने में मदद मिली है.
उन्होंने कहा ,‘‘जब आपके पास एक अतिरिक्त बल्लेबाज होता है तो आप अधिक आजादी के साथ खेल सकते हैं. पारी की शुरूआत से ही सलामी बल्लेबाज खुलकर खेल सकते हैं. इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम से यह सहूलियत मिली है और यह नये तरीके का टी20 क्रिकेट इस आईपीएल में देखने को मिला है.’’