SRH vs MI: आईपीएल 2024 के आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हराते हुए इस सीजन में अपनी जीत का खाता खोला. इस मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 277 रन बनाते हुए आईपीएल में एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया. दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर (263) बनाने का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह उपलब्धि अपने नाम दर्ज की.
हैदराबाद की तरफ से सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने 24 गेंदों पर ताबड़तोड़ 62 रन बनाए. जबकि अभिषेक शर्मा ने 23 गेंदों पर 63 रनों की शानदार पारी खेली. इन दोनों के आउट होने के बाद हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंदों पर नाबाद 80 रन की सनसनीखेज पारी खेली. इसके अलावा एडेन मार्कराम ने 28 गेंद पर नाबाद 42 बनाकर टीम का स्कोर 270 के पार पहुंचाया.
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस इस जीत के बाद टीम के प्रदर्शन से काफी खुश दिखे. कमिंस ने टीम की बल्लेबाजी को लेकर कहा, 'यह एक शानदार मुकाबला था. गेंद वास्तव में घूम रही थी. जब भी जरूरत पड़ी, हमारे बल्लेबाजों ने बाउंड्री ढूंढ ली. आप कभी भी 270 के लिए नहीं खेलते, लेकिन हम सकारात्मक रहना चाहते थे और आक्रामक खेलना चाहते थे. यह एक अच्छा विकेट था, इसलिए हमें यह जानते हुए इसे भुनाना होगा कि हम कुछ बाउंड्री लगाएंगे. गेंद के साथ स्पष्ट योजनाएँ होना महत्वपूर्ण है.
SRH vs MI: 'हम सीख लेंगे...', गेंदबाजों के प्रदर्शन पर कप्तान हार्दिक पांड्या ने कही ये बात