IPL 2024: श्रीलंकाई स्टार खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा कम से कम अगले सात दिनों तक एक्शन से दूर रहेंगे. हसरंगा अपनी बायीं एड़ी के पुराने दर्द के बारे में डॉक्टरों से परामर्श ले रहे हैं.
हसरंगा, जिन्हें दिसंबर के मिनी-ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था उनका SRH के लिए डेब्यू का इंतजार लंबा होता जा रहा है.
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, 'श्रीलंका क्रिकेट के मेडिकल स्टाफ ने उनका आकलन किया है और संदेह है कि दर्द उनकी बायीं एड़ी के मस्कुलो-स्केलेटल उपकरण के घिस जाने के कारण है.'
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि श्रीलंका क्रिकेट के डॉक्टरों ने स्पिनर को अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों से परामर्श करने के लिए कहा है और इसके लिए उनके देश से बाहर जाने की उम्मीद है.
IPL 2024: 63 रनों से हारी गुजरात, CSK की लगातार दूसरी जीत
हसरंगा की आईपीएल भागीदारी फिलहाल अनिश्चित बनी हुई है क्योंकि वो SRH टीम में कब शामिल होंगे इसकी कोई निश्चित तारीख नहीं है. श्रीलंका का लक्ष्य संभवतः जून में होने वाले टी20 विश्व कप पर होगा.