पिछले तीन साल में पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रविवार को जब पंजाब किंग्स से भिड़ेगी तो उसकी कोशिश पॉइंट्स टेबल की टॉप दो टीमों में जगह बनाने पर होगी. आईपीएल के पिछले तीन सीजन में पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर रही सनराइजर्स की टीम ने इस साल आक्रामक बल्लेबाजी दृष्टिकोण और बेहतरीन गेंदबाजी के साथ खुद को खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में स्थापित किया है. टीम ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछला मैच बारिश से धुल जाने के बाद प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की थी. सनराइजर्स अभी 13 मैचों में 15 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है. पंजाब किंग्स को हराने के बाद टीम 17 पॉइंट्स तक पहुंच सकती है.
रविवार को खेले जाने वाले एक अन्य मैच में अगर संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने में सफल रही तो उसके 18 पॉइंट्स हो जाएंगे और टीम दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी. केकेआर का टॉप दो स्थान में रहना पक्का है. सनराइजर्स पिछले छह मैचों में सिर्फ दो में जीत दर्ज करने में सफल रही. उसे तीन में हार का सामना करना पड़ा जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. टीम के हौसले हालांकि इस बात से बुलंद होगे की गुजरात के खिलाफ बारिश के कारण मैच धुलने से पहले उसने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.
टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा शानदार लय में हैं और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से विरोधी गेंदबाजों में खौफ पैदा करने में सफल रहे हैं. इसमें हेड ज्यादा आक्रामक रहे हैं. उनके नाम 11 मैचों में 201.89 की शानदार स्ट्राइक रेट से 533 रन हैं. मौजूदा सीजन में वह विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के बाद तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाजों का ऐसा दबदबा रहा है कि मिडिल ऑर्डर को दबाव का सामना करने का ज्यादा मौका नहीं मिला है. विकेटकीपर हेनरिच क्लासेन के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी ने टीम की परेशानी बढ़ी है लेकिन पिछले कुछ मैचों में नीतिश कुमार रेड्डी ने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
कप्तान पैट कमिंस, अनुभवी भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन की मौजूदगी में टीम के पास तेज गेंदबाजी में शानदार विकल्प है. दूसरी ओर प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद पंजाब किंग्स के लिए यह मौका खुद को साबित करने का होगा. टीम को इस मैच में कार्यवाहक कप्तान सैम करन के साथ इंग्लैंड के अन्य खिलाड़ियों की सेवाएं नहीं मिलेंगी. करन ने राजस्थान रॉयल्स पर पांच विकेट की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई थी. करन के स्वदेश लौटने के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा सीजन के अपने आखिरी मैच में पंजाब किंग्स का नेतृत्व करेंगे. जितेश के लिए यह फ्रेंचाइजियों पर प्रभाव छोड़ने का मौका हो सकता है, जो अगले साल के आईपीएल से पहले मेगा नीलामी के लिए तैयार हैं.
टीम न्यूज
मैच की अहमियत को देखते हुए उम्मीद है कि सनराइजर्स हैदराबाद अपनी सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन उतारेगी क्योंकि उनकी नजर टॉप टू टीमों में जगह बनाने पर है. हैदराबाद के लिए टॉप में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा का फॉर्म महत्वपूर्ण होगा, जिनकी बैटिंग इस सीजन में शानदार रही है. वहीं पंजाब की टीम में इस मैच के लिए कई खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं. लियाम लिविंगस्टन, जॉनी बेयरस्टो, कगीसो रबाडा, क्रिस वोक्स और सम करन इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में टीम रिली रूसो और नाथन एलिस के रूप में केवल दो खिलाड़ी ही खिला पाएगी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमें 22 बार आमने-सामने हुई हैं, जहां हैदराबाद ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं पंजाब सिर्फ सात मैचों में ही जीत हासिल कर पाई है.
मौसम का हाल
हैदराबाद में रविवार को दोपहर में उमस होने वाली है, जबकि मैच में बारिश भी खलल डाल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक मैच के दौरान बारिश की 50 प्रतिशत संभावना है.
दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग XI
हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट.
पंजाब की संभावित प्लेइंग XI: प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, ऋषि धवन, हर्षल पटेल, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
टीमें
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मार्कंडेय, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), जे सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को यानसेन, आकाश महाराज सिंह, मयंक अग्रवाल.
पंजाब किंग्स: मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (कप्तान और विकेटकीपर), सिकंदर रजा, ऋषि धवन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, वी कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, राइली रूसो.