रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने आईपीएल 2024 में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज मयंक मारकंडे के एक ओवर में लगातार चार छक्के जड़ दिए. इस युवा खिलाड़ी ने सिर्फ 19 गेंदों पर सीजन की अपनी लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ी. पिछली चार पारियों में यह उनका तीसरा फिफ्टी प्लस स्कोर था.
रजत ने इस मैच में सिर्फ 20 गेंदों पर 56 रन बना डाले, जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल रहे. पाटीदार ने 11वां ओवर डालने आए मारकंडे के ओवर में चार छक्के बटोरते हुए उनकी हवा निकाल दी. इस ओवर में मयंक ने कुल 27 रन दे दिए.
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े गुलबदीन नईब, चोटिल ऑलराउंडर मिचेल मार्श की लेंगे जगह
इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. आरसीबी ने इस मैच में पिछले मैच वाली टीम ही उतारी, वहीं हैदराबाद ने वॉशिंगटन सुंदर की जगह जयदेव उनादकट को मौका दिया. आरसीबी इस सीजन लगातार छह मैच हार चुकी है और पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पोजीशन पर है.