कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन ने मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की बेरहमी से पिटाई करते हुए आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ दिया. उन्होंने 17वें सीजन के 31वें मैच में सिर्फ 49 गेंद में अपना शतक पूरा किया, जो उनके टी-20 करियर का सबसे बेस्ट स्कोर भी है.
अंबाती रायडू ने की दिनेश कार्तिक को टी-20 WC में खिलाने की वकालत, बोले- उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले
नरेन ने घरेलू मैदान ईडन गार्डंस पर सिर्फ 29 गेंद में फिफ्टी ठोकी. फिफ्टी पूरी करने के बाद उनका बल्ला और भी ज्यादा तेज हो गया, जहां उन्होंने अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल की जमकर धुनाई की. नरेन की पारी में 13 चौके और छह छक्के शामिल रहे.
नरेन आईपीएल में ब्रैंडन मैकुलम और वेंकटेश अय्यर के बाद केकेआर के लिए शतक जड़ने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज हैं. उनकी इस पारी से कोलकाता इस मैच में आसानी से 200 से ज्यादा का स्कोर बनाने में सफल रही. नरेन पिछले तीन आईपीएल सीजन में एक भी बार 100 से ज्यादा रन नहीं बना पाए थे. मगर इस बार गौतम गंभीर के दोबारा बतौर मेंटॉर टीम से जुड़ने के बाद से वह ओपनिंग में झंड़े गाड़ रहे हैं.