पैट कमिंस की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में रविवार को पंजाब किंग्स को चार विकेट से पटखनी दी. मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने पांच विकेट गंवाकर 214 रन बनाए थे. टीम के लिए प्रभसिमरन सिंह ने सिर्फ 45 गेंद में 71 रन बनाए, जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल रहे. उनके अलावा राइली रूसो ने 24 गेंद में 49 रन और अथर्व तायडे ने 27 गेंद में 46 रन की पारी खेली.
Video: धोनी के एक छक्के के कारण RCB को मिली जीत! दिनेश कार्तिक ने मैच के बाद किया बड़ा खुलासा
आखिर में पंजाब के कप्तान जितेश शर्मा ने सिर्फ 15 गेंदों पर 32 रन कूटकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. हैदराबाद के लिए टी नटराजन ने 33 रन देकर दो विकेट झटके. उनके अलावा कप्तान पैट कमिंस और वी वियासकांत को एक-एक विकेट मिला.
215 रनों के टारगेट के जवाब में हैदराबाद की शुरुआत खराब रही, जहां इन फॉर्म बल्लेबाज ट्रेविस हेड बिना खाता खोले अर्शदीप सिंह का शिकार बने. लेकिन इसके बाद अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े. अभिषेक की पारी 66 रनों पर समाप्त हुई, जिसमें पांच चौके और छह छक्के शामिल रहे.
उनके अलावा नितीश रेड्डी ने 37 जबकि एनरिक क्लासेन ने 42 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत पर मुहर लगा दी. इस जीत से हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. अगर राजस्थान रॉयल्स अपने आखिरी लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा नहीं सका तो फिर पहले क्वालीफायर में केकेआर की भिड़ंत हैदराबाद से ही होगी.