IPL 2024 Points Table: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के 57वें मुकाबले में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की तूफानी बैटिंग की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. एलएसजी की तरफ से मिले 166 रन के टारगेट को हैदराबाद की टीम ने महज 58 गेंदों में बिना विकेट गंवाए बड़ी आसानी से हासिल कर लिया.
इससे सनराइजर्स के नेट रन रेट में बड़ा उछाल आया है. जो -0.065 से बेहतर होकर अब +0.406 हो गया है. जबकि एलएसजी का नेट रन रेट -0.371 से घटकर -0.769 रह गया है.
सनराइजर्स हैदराबाद मौजूदा सीजन में 12 मैचों में 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. जबकि उनकी इस जीत से चेन्नई सुपर किंग्स को नुकसान हुआ है, जो तीसरे स्थान से खिसक कर चौथे पायदान पर पहुंच गए है. जबकि लखनऊ टीम पहले की ही तरह छठे स्थान पर बनी हुई है. एलएसजी इस इस सीजन में 12 मुकाबले में यह छठी हार थी.
ब्रायन लारा ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर जताई चिंता, ICC से की ये खास अपील
कोलकाता नाइट राइडर्स 11 मैचों में 8 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. राजस्थान रॉयल्स के भी 16 अंक है, लेकिन केकेआर का नेट रन रेट राजस्थान से काफी बेहतर है. राजस्थान को मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा था. एलएसजी के अलावा सीएसके और डीसी के भी 12-12 पॉइंट्स हैं. फर्क बस इतना है कि चेन्नई ने इन दोनों टीमों से एक गेम कम खेला है.
जीत की हैट्रिक के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सातवें स्थान पर है. जबकि पंजाब किंग्स 11 मैचों में 7 हार के साथ आरसीबी के बराबर 8वें स्थान पर है. 9वें स्थान पर मौजूद मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई, क्योंकि उन्होंने 12 में से 8 गेम गंवाए हैं. जबकि गुजरात टाइटंस 11 मैचों में सिर्फ 8 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है.