मुंबई के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का एक दिल जीतने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में सूर्यकुमार ने एक दिव्यांग फैन की खास विश पूरी की. इस वीडियो को मुंबई इंडियंस ने शेयर किया है, जिसमें सूर्यकुमार ट्रेनिंग के दौरान फैन्स के साथ फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं.
IPL 2024: हार के बावजूद संजू सैमसन ने की यशस्वी-रियान की तारीफ, बोले- दोनों जिम्मेदारी से खेले
इस दौरान एक दिव्यांग फैन सूर्यकुमार से अनुरोध करता है कि वह रोहित शर्मा से मिलना चाहता है. इसके जवाब में सूर्यकुमार बोलते हैं, 'रोहित से मिलना है? अभी बोल देता हूं.'
इसके बाद खुद रोहित उस दिव्यांग फैन के पास आते हैं और उससे मिलते हैं. हिटमैन ने यहां अपने स्पेशल फैन को ऑटोग्राफ भी दिया. ऑटोग्राफ के साथ रोहित ने फैन के साथ हाथ भी मिलाया. अपने चहेते स्टार से मिलकर फैन की खुशी देखने लायक थी.