IPL 2024: हेड-क्लासेन ने खोले आरसीबी के गेंदबाजों के धागे, बना डाला आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

Updated : Apr 15, 2024 22:05
|
Editorji News Desk

IPL 2024, SRH vs RCB: ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन की सनसनीखेज बल्लेबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 287 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बना डाला. सनराइजर्स के बल्लेबाजों के आगे आरसीबी के गेंदबाज घुटने टेकने पर मजबूर हो गए.

हैदराबाद की तरफ से ट्रेविस हेड ने महज 39 गेंदों में तूफानी सेंचुरी लगाई तो हेनरिक क्लासेन ने 31 गेंदों में ताबड़तोड़ 67 रन की पारी खेलते हुए फिर अपने बल्ले से जलवा दिखाया. इसके बाद अब्दुल समद ने 10 गेंदों में 37 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को आईपीएल इतिहास का हाईएस्ट स्कोर बनाने में अहम योगदान दिया. 

सनराइजर्स ने इससे पहले इसी सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन विकेट पर 277 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. हालांकि, चिन्नावास्मी में एसआरएच ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला. यह टी20 फोर्मेट में एक टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है.

मौजूदा सीजन में हैदराबाद ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. ट्रेविस हेड के साथी ओपनर खिलाड़ी अभिषेक शर्मा भी टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं. इस मुकाबले में शर्मा ने 22 गेंदों में 34 रन बनाकर हेड के साथ टीम को तेज शुरुआत दिलाई. वहीं, एडन मार्करम ने 17 गेंदों में 32 रनों की धांसू पारी खेली. 

एक पारी में सर्वाधिक छक्के 

हैदराबाद की पारी की खास बात यह रही कि टीम ने अपनी इस इनिंग के दौरान कुल 22 छक्के जड़े, जो आईपीएल इतिहास में अब तक एक पारी में टीम द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्के हैं. इससे पहले साल 2013 में पुणे बनाम आरसीबी मैच में क्रिस गेल की तूफानी 175 रनों की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी के चलते आरसीबी ने उस पारी में 21 छक्के लगाए थे. ऐसे में आज एक बार फिर हैदराबाद ने आरसीबी का एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज की.

IPL 2024: जमीन पर बिखरे पड़े KKR के झंडे उठाने पर Shah Rukh Khan की हो रही तारीफ, देखिए वीडियो

IPL 2024Sunrisers Hyderabad

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video