IPL 2024: लखनऊ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने आक्रामक प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी. इस जीत के दौरान SRH के सलामी बल्लेबाजों ने कई उपलब्धियां हासिल कीं, जिसमें इस सीज़न में गेंदों के मामले में उनकी दूसरी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी भी शामिल है.
दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 34 गेंदों में 100 रन जोड़े. शर्मा ने 28 गेंदों में नाबाद 75 रन बनाए, जबकि ट्रैविस हेड ने 30 गेंदों में 89 रनों की नाबाद पारी खेली.
प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद हेड ने कहा, 'मुझे पता है कि वो कितनी कड़ी मेहनत करते हैं और कितनी गहराई से सोचते हैं, अभिषेक स्पिन को अच्छा खेलते हैं. हम एक-दूसरे को बहुत अच्छे से मोटिवेट करते हैं. पिछले कुछ गेम से चूकने के बाद उसे फिर से रन बनाते हुए देखकर अच्छा लगा.'
IPL 2024 Points Table: LSG को हराकर SRH ने लगाई छलांग, पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर
बता दें कि SRH ने केवल 9.4 ओवर में 166 रनों के स्कोर का पीछा कर लिया था, लेकिन हेड ने कहा कि हैदराबाद की जोड़ी ने पहले टाइमआउट तक नेट रन-रेट के बारे में नहीं सोचा था, 'हमने टाइमआउट तक इसके बारे में नहीं सोचा था, लेकिन उसके बाद हमें तेजी से रन बनाने के लिए कहा। आज रात भीड़ असाधारण थी, पिछले दो मैच हारने के बाद हमें इसी की जरूरत थी.'