IPL 2024, SRH vs RCB: सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने आईपीएल 2024 के 30वें मुकाबले में महज 39 गेंदों में तूफानी शतक लगाते हुए आरसीबी गेंदबाजों के पसीने छुड़ाकर रख दिए. हेड ने अपनी शतकीय पारी में 9 चौकें और 8 छक्कें लगाते हुए मैदान पर चौकों-छक्कों की बरसात की. हेड ने 248 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 41 गेंदों में 102 की शानदार पारी खेली.
इसके साथ ही हेड सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम दर्ज था, जिन्होंने 2017 सीजन में एसआरएच की तरफ से खेलते हुए 43 गेंदों में शतक लगाया था. हालांकि, अब इस रिकॉर्ड पर हेड का कब्जा हो गया है.
ट्रैविस हेड ने आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक लगाते हुए एडम गिलक्रिस्ट को भी पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 43 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी. ऐसे में हेड अब आईपीएल में क्रिस गेल, युसूफ पठान और डेविड मिलर के बाद सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. बता दें कि क्रिस गेल के नाम आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो उन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 30 गेंद में जड़ा था.
IPL 2024: हार्दिक पांड्या के बचाव में उतरे Kieron Pollard, फैंस को दी अहम सलाह