IPL 2024: आईपीएल 2024 के 35वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों से शिकस्त दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 266 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया.
हैदराबाद के लिए उनके दोनों सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए महज 6.2 ओवर में 131 रनों की साझेदारी की थी. हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड ने सर्वाधिक 32 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली वहीं शाहबाज अहमद के बल्ले से 29 गेंदों पर नाबाद 59 रन निकले.
अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली थी. दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. 267 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 199 रन ही बना सकी और मुकाबले को 67 रनों से हार गई.
'जानता था कि सुनील नारायण टी20 का महान क्रिकेटर बनेगा', Gautam Gambhir ने दिल खोलकर की बात
दिल्ली के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए Jake Fraser-McGurk ने 18 गेंदों पर तूफानी 65 रनों की पारी खेली थी. वहीं ऋषभ पंत के बल्ले से 44 रन निकले. हैदराबाद के टी नटराजन गेंद से सबसे सफल रहे जिन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिए.