विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच राइवलरी से हर कोई परिचित है. बेंगलौर-कोलकाता के बीच शुक्रवार को मैच के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों के बीच फिर से तकरार होने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन मैदान पर इसके बिल्कुल उलटा हुआ है. दरअसल बैंगलोर की पारी के दूसरे स्ट्रैटेजिक टाइमआउट के दौरान दोनों खिलाड़ियों एक-दूसरे से खुशी-खुशी मिलते नजर आए. दोनों खिलाड़ियों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.