IPL 2024: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बीच के ओवरों में स्पिनरों के सामने उनके स्ट्राइक रेट पर लगातार हो रही चर्चा को खारिज करते हुए कहा कि उन पर सवाल उठाने वालों की तुलना में वह अपने खेल को बेहतर समझते हैं.
कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ नौ विकेट से मिली जीत में 44 गेंद में नाबाद 70 रन बनाए. सुनील गावस्कर जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 43 गेंद में 51 रन की उनकी पारी में स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाये थे.
कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘पिछले 15 साल से खेलने का कोई कारण है. मैं सिर्फ अपना काम कर रहा हूं. मैं इसी तरह से खेलता हूं. लोग चाहे जो कहें लेकिन मैं अपने खेल को बखूबी जानता हूं.’’
जीत के बावजूद दस मैचों में मात्र तीन जीत के साथ आरसीबी पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है.
कोहली ने कहा,‘‘हम आत्म सम्मान के लिये खेलना चाहते थे, अपने फैंस के लिए खेलना चाहते थे. हमें पता है कि टूर्नामेंट में हम अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेले. हमें पता है कि हम इससे बेहतर कर सकते हैं और हम पूरी कोशिश करेंगे.’’
RCB vs GT: विल जैक्स की ताबड़तोड नाबाद शतकीय पारी से आरसीबी ने गुजरात को रौंदा, कोहली का भी गरजा बल्ला
शतक जमाने वाले प्लेयर आफ द मैच विल जैक्स ने कहा कि कोहली के साथ बल्लेबाजी से उनका आत्मविश्वास बढा.
उन्होंने कहा ,‘‘शानदार महसूस कर रहा हूं. शुरू में दिक्कत हुई लेकिन विराट ने आत्मविश्वास दिया. मोहित शर्मा को खेलने के बाद मैं इत्मीनान से था. कोहली के साथ बल्लेबाजी करके बहुत अच्छा लगा.’’
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने कहा,‘‘ हमें बेहतर रणनीति के साथ उतरना होगा. आखिर में यही मायने रखता है कि 20 ओवरों में कितने रन बने. हम बीच के ओवरों में विकेट भी नहीं ले सके जो हमारी ताकत हुआ करती है.’’