आईपीएल 2024 की शुरुआत हो चुकी है, जहां फैन्स को एक से बढ़कर एक खास पल देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही कुछ बैंगलोर-चेन्नई के बीच मैच में हुआ, जहां विराट कोहली और एमएस धोनी मैच खत्म होने के बाद एक-दूसरे से गले मिलते नजर आए.
दरअसल चेन्नई की जीत के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाने के लिए खड़े थे. ऐसे में जब कोहली ने धोनी को देखा तो दोनों खुद को रोक नहीं सके और तुरंत गले लगा लिया. फैन्स को इन दोनों महान खिलाड़ियों का इस तरह गले मिलना काफी पसंद आया.
IPL 2024: ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया मैच का टर्निंग प्वॉइंट, बोले- स्पिनर आए तो हम कंट्रोल में आ गए
यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मैच की बात करें तो चेन्नई ने चेपॉक के मैदान पर एक बाद फिर बैंगलोर को खिलाफ जीत दर्ज की और अपने रिकॉर्ड को और बेहतर कर लिया.