भारत के रन मशीन विराट कोहली ने शनिवार को अपनी क्लास दिखाते हुए आईपीएल 2024 का पहला शतक जड़ दिया. विराट ने यह उपलब्धि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हासिल की और 67 गेंदों पर अपना आठवां आईपीएल शतक जड़ दिया. विराट ने पहले 50 रन 39 गेंदों पर बनाए, वहीं अगले 50 रन पूरे करने के लिए उन्होंने केवल 28 गेंदें ली.
क्या टी-20 वर्ल्ड के लिए ऋषभ पंत की होगी टीम इंडिया में वापसी? सौरव गांगुली ने दिया जवाब
विराट की यह पारी इसलिए भी खास है क्योंकि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में उनका पहला फिफ्टी प्लस स्कोर है. विराट ने इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी के साथ 125 रनों की पार्टनरशिप करके टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाते हुए आईपीएल इतिहास में 7500 से ज्यादा रन बना लिए हैं. वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने मैच की पहली गेंद का सामना किया और आखिरी गेंद में भी वो ही स्ट्राइक पर थे. इस तरह कोहली ने 72 गेंदों का सामना करते हुए 113 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल थे.