DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड की सलामी जोड़ी ने एक बार फिर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने 6.2 ओवर में 131 रन कूटते हुए दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाकर रख दिए. जहां अभिषेक ने 12 गेंदों में 6 छक्के और 2 चौकों की मदद से सनसनीखेज 46 रन बनाए. वहीं हेड ने 32 गेंदों में 89 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.
जिसका नतीजा यह रहा कि हैदराबाद ने मौजूदा सीजन में तीसरी बार 250 का आंकड़ा पार किया और इस विशाल स्कोर के दम पर टीम ने दिल्ली के खिलाफ यह मुकाबला 67 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. सनराइजर्स हैदराबाद से मिले 267 रनों के जवाब में, दिल्ली की टीम 199 रनों पर ही सिमट गई.
इस मैच की समाप्ति के बाद हैदराबाद के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रैविस हेड की तारीफ करते हुए कहा, "ट्रैविस हेड के साथ बल्लेबाजी करते हुए उन्हें देखना हमेशा खुशी की बात होती है. हम मैदान के बाहर काफी बातें कर रहे हैं इसलिए मुझे लगता है कि इससे मदद मिल रही है. जाहिर तौर पर वह ऐसे खिलाड़ी है जिनके साथ मैं पूरे सीजन में बल्लेबाजी करने के लिए उत्सुक हूं. इससे पहले भी, यहां तक कि पंजाब के सभी लड़के भी जानते हैं कि मैं वास्तव में तीनों फॉर्मेट में ट्रैविस हेड की तारीफ करता था, और सौभाग्य से हमने उन्हें अपनी साइड में कर लिया, इसलिए यह अच्छा है.''
DC vs SRH: 'पावरप्ले में अंतर था...', हैदराबाद से मिली करारी हार के बाद ऋषभ पंत ने बताया हार का कारण
अभिषेक शर्मा ने आगे कहा, "मैं कहूंगा कि यह सभी कोचों और हमारे कप्तान (पैट कमिंस) की ओर से एक बहुत ही आसान संदेश था. वे सभी बल्लेबाजों के बारे में बहुत क्लियर थे, बस बाहर जाओ और खुद को अभिव्यक्त करो. मुझे लगता है कि कोच या कप्तान की तरफ से वास्तव में आसान और एक शक्तिशाली संदेश आ रहा है, क्योंकि यदि आप एक युवा खिलाड़ी या एक टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज के रूप में देखते हैं, तो आपको बस अपने कप्तान और कोच से वह कॉन्फिडेंस प्राप्त करना होगा. मुझे लगता है कि हमें यह पहले दिन से ही मिला है और मैदान पर जाकर अपना गेम खेला यह हमारा काम है.