CSK vs SRH: 'यह एक मुश्किल विकेट था...', कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया हार का कारण

Updated : Apr 06, 2024 11:39
|
Editorji News Desk

CSK vs SRH: आईपीएल 2024 के 18वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बना सकी. जिसे मेजबान टीम ने 11 गेंदे शेष रहते हासिल कर लिया. इस तरह सीएसके को लगातार दूसरी हार मिली.

मैच के बाद सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने प्रेस कांफ्रेंस में इस हार का कारण बताते हुए कहा, “पहले 10 ओवरों में, मुझे लगा कि हम खेल में हैं. लेकिन अंतिम 5 ओवरों में हैदराबाद ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उसे श्रेय जाता है. 180-190 तक पहुंचने की कोशिश में, हम फंस गए. हमें अभी भी लगता है कि 180-190 के स्कोर तक पहुंचना संभव था. हैदराबाद ने वास्तव में आखिरी 5 या 6 ओवरों में हमें रोक दिया.”

फ्लेमिंग ने आगे कहा, “हम शायद 15 रन पीछे रह गए. हम जानते थे कि पहले 10 ओवर कठिन होंगे, इसलिए हमें अपने बचाव में सकारात्मक रहना होगा. मुझे नहीं लगता कि पहले ओवर में मोईन अली का कैच छूटने का खेल पर बड़ा असर पड़ा, हालांकि आप चाहेंगे कि आपकी टीम रास्ते में आने वाले हर मौके का फायदा उठाए. हमने बहुत अच्छी तरह से मुकाबला किया. एक बार जब आपको गेंदबाजी करने के लिए सही गति मिल जाए तो यह खेलने के लिए एक मुश्किल विकेट था.”

उन्होंने कहा, 'आज हमें मुकेश चौधरी को उतारने का मौका मिला. कुछ समय पहले उसने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन आज उसका दिन नहीं था. लेकिन यह आईपीएल का हिस्सा है.'

खिलाड़ियों के चोटिल होने को लेकर फ्लेमिंग ने कहा,‘‘ यह खिलाड़ियों के मैनेजमेंट से जुड़ा है और जब आप अपनी मारक क्षमता में खुद को कमतर पाते हैं तो फिर यह नए नायकों के तलाश से जुड़ जाता है. आज ऐसा नहीं हुआ लेकिन हम जिन खिलाड़ियों को आजमा रहे हैं उन पर हमें भरोसा है तथा उन्होंने अच्छा अभ्यास किया है और अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं. ’’

CSK vs SRH: अभिषेक शर्मा ने सीएसके के खिलाफ खेली तूफानी पारी, ब्रायन लारा और युवराज सिंह को दिया क्रेडिट

IPL 2024

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video