IPL 2024: मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2024 के 38वें मैच में युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया है. युजवेंद्र चहल आईपीएल के इतिहास में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज मोहम्मद नबी को आउट कर चहल ने ये कारनाम किया है.
चहल ने इस महारिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए महज 153 आईपीएल मैच खेले हैं. इस दौरान चहल की Econ 7.70 की रही वहीं उनका औसत 21.38 का रहा. चहल के बाद इस लिस्ट में नंबर 2 पर पूर्व चैन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो का नाम आता है.
ब्रावो के नाम आईपीएल में 183 विकेट दर्ज हैं. वहीं नंबर 3 पर मुंबई इंडियंस के गेंदबाज पीयूष चावला का नाम है जिनके नाम अबतक आईपीएल में कुल 181 विकेट दर्ज हैं.
IPL 2024: अंपायर से बहसबाजी करना विराट कोहली को पड़ा भारी, लगा भारी-भरकम जुर्माना
बता दें कि इससे पहले युजवेंद्र चहल आरसीबी के लिए आईपीएल में खेलते थे. हालांकि, आरसीबी ने ऑक्शन के दौरान उन्हें रिलीज करने का फैसला किया था जिसके बाद राजस्थान की टीम ने चहल को अपनी टीम मे शामिल किया था.