IPL 2024: आखिरकार हार्दिक पांड्या को मिली राहत, वानखेडे स्टेडियम में फैन्स ने नहीं की हूटिंग

Updated : Apr 07, 2024 20:53
|
PTI

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने आखिरकार कुछ राहत की सांस ली, क्योंकि उनकी रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के मैच के दौरान वानखेडे स्टेडियम के दर्शकों ने किसी तरह की हूटिंग नहीं की. यह मुकाबला रिलायंस फाउंडेशन के लिए ईएसए (सभी के लिए शिक्षा और खेल) दिवस पर खेला जा रहा है जिससे स्टैंड पर कई गैर सरकारी संगठनों के लगभग 18,000 बच्चे मौजूद थे और स्टैंड पर सिर्फ घरेलू टीम को चीयर करने के लिए शोर सुनाई दे रहा था. पांड्या को पिछले तीन मैच में दर्शकों की हूटिंग का सामना करना पड़ा था.

IPL 2024: अक्षर पटेल ने एक हाथ से लिया करिश्माई कैच, देखते रह गए ईशान किशन

भारत के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार के मैच से एक दिन पहले कहा था कि दर्शकों को पांड्या की हूटिंग नहीं करनी चाहिए क्योंकि अगर उन्हें कप्तान के तौर पर टीम में शामिल किया गया है तो यह उनकी गलती नहीं है. गांगुली ने शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनिंग सेशन के दौरान कहा, 'मुझे नहीं लगता कि उन्हें हार्दिक पांड्या की हूटिंग करनी चाहिए. यह सही नहीं है.' उन्होंने कहा, 'यह सही नहीं है क्योंकि फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान नियुक्त किया है. खेल में ऐसा ही होता है. आप भारत की कप्तानी करें या किसी राज्य की कप्तानी करें या आप अपनी फ्रेंचाइजी की कप्तानी करें, आपको कप्तान नियुक्त किया जाता है.'

दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक ने कहा, 'उन्हें कप्तान नियुक्त किया गया है. निश्चित रूप से रोहित शर्मा को देखें तो वह अलग तरह का खिलाड़ी है. एक कप्तान और एक खिलाड़ी के तौर पर इस फ्रेंचाइजी के लिए उनका प्रदर्शन और भारत के लिए उनका प्रदर्शन एक अलग लेवल पर रहा है.' उन्होंने कहा, 'लेकिन यह हार्दिक की गलती नहीं है कि उन्हें कप्तान नियुक्त किया गया है. हम सभी को यह समझने की जरूरत है.' मुंबई इंडियंस के पहले घरेलू मैच के दौरान पूरे समय पांड्या की हूटिंग की गई थी और तब भारत और मुंबई के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने दर्शकों से टॉस के समय सही आचरण करने को कहा था.

 

Hardik Pandya

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video