इरफान पठान ने बताए अपने फेवरेट 2 स्पिनर, जिनको मिलनी चाहिए टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह

Updated : Apr 28, 2024 17:56
|
Editorji News Desk

पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि भारत को अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम में पांच स्पेशिलस्ट गेंदबाजों के साथ दो कलाई के स्पिनरों को चुनना चाहिए. टीम की घोषणा की तारीख एक मई है जिससे दो जून से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के संयोजन को लेकर चर्चाएं भी तेज हो गई हैं.

पठान ने 'स्टार स्पोर्ट्स' से कहा, 'आपको पांच अच्छे गेंदबाजों की जरूरत है जो निहायती जरूरी हैं. आपके विकेटकीपिंग विकल्प क्या हैं? जब आप रविंद्र जडेजा के आठवें नंबर और बतौर स्पिन ऑलराउंडर खेलने की बात कर रहे हो तो मैं कहूंगा कि दो कलाई के स्पिनरों को खिलाया जाए.'

IPL 2024: मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ईशान किशन पर गिरी गाज, BCCI की तरफ से मिली सजा

उन्होंने कहा, 'मैं दो कलाई के स्पिनरों को खेलते हुए देखना चाहूंगा जो मेरी प्लेइंग इलेवन में रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव होंगे. अगर आप बिश्नोई के आंकड़े देखो तो जब वह खेला था तो वह काफी अच्छा था.' पठान हालांकि राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल को वर्ल्ड कप के लिए ले जाने के पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'हां हम इस समय आईपीएल के प्रदर्शन की वजह से चहल के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन फील्डिंग के हिस्से को मत भूलिए. अगर आपको फील्डिंग में संतुलन बनाना है तो आपको संतुलन बनाना होगा कि एक गेंदबाज एक विशेष जगह पर कहां गेंदबाजी कर सकता है.'

पठान ने कहा कि गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह को चुनना लाजमी है. उन्होंने कहा, 'केवल एक ही ऐसा तेज गेंदबाज है, जिसके सिलेक्शन के बारे में आप निश्चित हो सकते हो और वो हैं बुमराह. लेकिन बुमराह के अलावा आपको कम से कम दो तेज गेंदबाज चाहिए जो नियमित प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सके.' उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी समस्या तेज गेंदबाजी संयोजन की है. संयोजन तय करना बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए अनुभव को तरजीह देनी चाहिए' पठान ने कहा, 'बुमराह के साथ आप मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को देख सकते हो जो मुझे आदर्श नहीं लगता लेकिन अभी आपके पास सिर्फ यही ऑप्शन है.'

 

Irfan Pathan

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video