इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और चोट का पुराना नाता रहा है. चाहे कोहनी की चोट हो, उंगली की चोट हो या फिर पीठ की. समय-समय पर आर्चर को अलग-अलग तरह के दर्द से गुजरना पड़ा. देखा जाए तो इस गेंदबाज के 3 जनवरी 2020 से 9 मई 2023 तक टोटल पांच ऑपरेशन हो चुके हैं.
पिछले साल तो आर्चर चोट की वजह से पूरे आईपीएल सीजन में नहीं खेले थे. लेकिन यह जानकर भी फरवरी 2022 में हुई आईपीएल मेगा नीलामी के दौरान पांच बार की चैम्पियन मुंबई ने उन्हें आठ करोड़ में खरीदा. हालांकि उनका यह दांव सही से चला नहीं और वह इस सीजन में सिर्फ पांच मैच खेलकर दो विकेट ही ले सके.
TATA IPL: 'रोहित बॉलर्स से नहीं बल्कि खुद से जूझ रहा', सहवाग ने बताया कैसे वापसी कर पाएंगे 'हिटमैन'
पिछले साल ईसीबी ने घोषणा की थी कि आर्चर की पीठ में स्ट्रैस फ्रैक्चर हुआ है, जिसकी वजह से वह पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए. इस सबके बाद भी साउथ अफ्रीकी टी-20 लीग में मुंबई इंडियंस के मालिकों ने आर्चर पर भरोसा जताया और एक वाइल्डकार्ड के रूप में उन्हें टीम में शामिल किया.
यहां उन्होंने टीम के भरोसे को कायम रखते हुए 6 मैचों में 10 विकेट झटककर सीजन को समाप्त किया. इस साल मुंबई को भरोसा था कि आर्चर जोरदार खेल दिखाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका. 6 मई तक टीम ने टोटल 10 मैच खेले, लेकिन आर्चर सिर्फ 5 मैच ही खेल पाए.
बैंगलोर के खिलाफ शुरुआती मैच खेलने के बाद आर्चर को चार मैचों में बैठना पड़ा. इस दौरान वह सर्जरी कराने के लिए बेल्जियम भी गए थे, लेकिन इसका कुछ फायदा नहीं हुआ. इतना सब होने के बाद अब देखना इंटरेस्टिंग होगा कि मुंबई क्या अगली बार फिर इस पेसर पर भरोसा दिखाएगी या फिर रिलीज कर देगी.