IPL Mega Auction: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) पर मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने पानी की तरह पैसा बहाया. मुंबई ने बाकी टीमों के साथ लंबी लड़ाई लड़ते हुए 15.25 करोड़ खर्च करते हुए ईशान को टीम में शामिल किया.
IPL 2022 Mega Auction में Devdutt Padikkal की हुई बल्ले-बल्ले, राजस्थान रॉयल्स ने की जमकर धनवर्षा
ईशान का प्रदर्शन आईपीएल 2021 में बेहद शानदार रहा था. ईशान ने 2016 में गुजरात लायंस की तरफ से आईपीएल में डेब्यू किया था और उसके दो साल बाद वह मुंबई की टीम में शामिल हुए थे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अबतक खेले 56 आईपीएल मुकाबलों में 1,452 रन बनाए हैं. कप्तान रोहित शर्मा के बाद मुंबई की तरफ से ईशान इस सीजन सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
रोहित को मुंबई ने 16 करोड़ खर्च करते हुए रिटेन किया है. बता दें कि आईपीएल में भारत की तरफ से सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी युवराज सिंह रहे हैं.