भले ही गुजरात टाइटंस चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ IPL का फाइनल मुकाबला हार गई हो लेकिन उस मैच का अगर कोई स्टार रहा था तो वो GT के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन थे. कुशल बल्लेबाजी और शानदार आत्मविश्वास का प्रदर्शन करते हुए साई ने उस दिन महज 47 गेंदों में 96 रन बनाए थे. लेकिन साई ने अपने इस प्रदर्शन का श्रेय कप्तान हार्दिक पांड्या को दिया है.
साई ने कप्तान के लिए कहा,'हार्दिक पांड्या जैसा कप्तान वरदान है. वह आपको अपनी बात कहने का मंच और आत्मविश्वास देते हैं. वह आपको दिन में आपके प्रदर्शन की परवाह किए बिना खुद में बहुत सहज महसूस कराते हैं. यहां तक कि अपनी पिछली पारी (क्वालिफायर-1) में भी मैंने कुछ गेंदों को मिस किया जो मुझे कनेक्ट कराने चाहिए थे. लेकिन उन्होंने मुझे विश्वास दिलाया कि मैं अब भी बड़ा शॉट लगा सकता हूं और टीम के लिए काम पूरा कर सकता हूं.'
गौरतलब है कि 21 वर्षीय खिलाड़ी ने IPL के इस सीजन में 8 मैच खेले और 51.71 की शानदार औसत से 362 रन बनाए.
IPL 2023 final: शुभमन गिल ने जीती ऑरेंज कैप, इस खिलाड़ी ने अपने नाम की पर्पल कैप