लखनऊ सुपर जायंट्स ने केकेआर को धूल चटाते हुए आईपीएल 2022 के प्वॉइंट्स टेबल में नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है. कोलकाता के खिलाफ लखनऊ के तेज गेंदबाजों ने जमकर कहर बरपाया और श्रेयस अय्यर एंड कंपनी को महज 101 रनों पर समेटा. इस जीत के साथ ही लखनऊ प्लेऑफ के टिकट के भी बेहद नजदीक पहुंच गई है.
केकेआर के खिलाफ तीन विकेट चटकाने वाले गेंदबाज जेसन होल्डर ने गेंदबाजी में मौजूद विविधता को लखनऊ टीम की सबसे बड़ी ताकत बताया है. उन्होंने कहा कि कप्तान राहुल के पास काफी सारे ऑप्शन मौजूद हैं और हर गेंदबाज के पास खास कला मौजूद है. होल्डर ने कोलकाता के खिलाफ मिली 75 रनों की बड़ी जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया. कैरेबियाई ऑलराउंडर ने कहा कि टीम के बॉलर्स ने एकदम प्लान के मुताबिक गेंदबाजी की और उनको फील्डर्स का भी अच्छा साथ मिला.
होल्डर ने आगे कहा कि टीम अग्रेसिव अप्रोच के साथ ही खेलना चाहती है और इसका फायदा टीम को मिल रहा है. लखनऊ ने अबतक खेले 11 मैचों में से 8 में जीत दर्ज की है और टीम का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय नजर आ रहा है.
Disclaimer: Editorji is part of RP-Sanjiv Goenka Group