रिकॉर्ड्स और जसप्रीत बुमराह का पुराना नाता है और हर मैच में बूम-बूम नया कार्तिमान स्थापित करते रहते हैं. अब एक और बड़े रिकॉर्ड पर इस फास्ट बॉलर ने कब्जा कर लिया है. बुमराह ने टी-20 क्रिकेट में 250 विकेट पूरे कर लिए हैं और वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज भी हैं.
बुमराह ने आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वॉशिंगटन सुंदर को क्लीन बोल्ड करते हुए यह उपलब्धि हासिल की. बुमराह अपने 206वें टी-20 मुकाबले में इस मुकाम पर पहुंचे हैं.
बुमराह के बाद टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले फास्ट बॉलर्स की लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार का नाम है, जिन्होंने 223 विकेट चटकाए हैं, जबकि तीसरे नंबर पर जयदेव उनादकट 201 विकेट के साथ मौजूद हैं. बुमराह ने आईपीएल 2022 में खेले अबतक 13 मैचों में 12 विकेट चटका चुके हैं और इस दौरान वह एक दफा पांच विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं.