आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस अपनी जीत के लिए तरस रही है. रोहित की पलटन को हार के बाद हार झेलनी पड़ी है और ऐसा करते हुए अब 6 मुकाबले बीत चुके हैं. टीम के इस शर्मनाक प्रदर्शन से खिलाड़ी भी हताश और निराश हैं. इस बीच, हर मैच में टीम को जीत दिलाने के लिए जोर लगा रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का दर्द छलक पड़ा है.
बुमराह ने लखनऊ के खिलाफ मिली हार के बाद माना है कि मुंबई इंडियंस की इस टीम में उतना दमखम नहीं है और प्वॉइंट्स टेबल में टीम की स्थिति सच्ची कहानी बयां कर रही है. हालांकि, बुमराह ने कहा कि इससे जिंदगी खत्म नहीं हो जाती है और हम उसी एनर्जी के साथ जोरदार वापसी करेंगे.
पांच बार की चैंपियन मुंबई का अब प्लेऑफ में पहुंचने मुश्किल दिखाई दे रहा है. रोहित की पलटन को इस सीजन अब 8 मैच खेलने हैं और सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करने के बावजूद टीम अंतिम चार में जगह बना पाएगी या नहीं यह कहना बेहद मुश्किल है.