इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इन दिनों इंजरी से उबर रहे हैं. इसके बावजूद मेगा ऑक्शन में उनके लिए मुंबई इंडियंस ने जमकर बोली लगाई और इंग्लिश फास्ट बॉलर को 8 करोड़ खर्च करते हुए टीम से जोड़ा.
हालांकि, तमाम क्रिकेट फैन्स यह जानना चाहते हैं कि क्या आर्चर इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में खेलते नजर आएंगे? इस बात का जवाब अब खुद आर्चर ने दिया है.
मुंबई इंडियंस के साथ बातचीत करते हुए आर्चर ने कहा कि इस साल वह अपनी सुविधाएं पांच बार की चैंपियन मुंबई को नहीं दे पाएंगे. इंग्लिश बॉलर के अनुसार उन्होंने उम्मीद से ज्यादा तेजी से रिकवरी की है, पर वह अगले सीजन ही इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा ले पाएंगे.
आर्चर ने कहा कि वह फैन्स की उम्मीदों को जगाकर उनको बाद में निराश नहीं करना चाहते हैं और इसी वजह से वह साफ कर रहे हैं कि मुंबई के लिए अगले सीजन ही उपलब्ध हो पाएंगे.