IPL 2022 Mega Auction: इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने खरीदा है. मुंबई को इस फास्ट बॉलर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 8 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े.
IPL 2022 Mega Auction: Yash Dhull को मिला U-19 वर्ल्ड कप जिताने का इनाम, दिल्ली के लिए खेलेंगे
आर्चर कोहनी की चोट से उबर रहे हैं और उनका इस सीजन खेलना काफी मुश्किल है. हालांकि, वह अगले सीजन से उपलब्ध होंगे. आर्चर इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा था. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने अबतक खेले 35 आईपीएल मैचों में कुल 46 विकेट चटकाए हैं और उनका इकॉनमी 7.13 का रहा है.