जसप्रीत बुमराह के आईपीएल 2023 से बाहर होने की खबर के बीच मुंबई इंडियंस की टीम के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, पिछला सीजन मिस करने वाले जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2023 के पूरे सीजन के लिए उपलब्ध होंगे.
बैक इंजरी बन गई है Jasprit Bumrah के लिए काल, सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड जा सकता है भारतीय तेज गेंदबाज
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने बताया है कि आर्चर आईपीएल 2023 का पूरा सीजन खेलेंगे और फ्रेंचाइजी और इंग्लिश बोर्ड मिलकर उनके वर्कलोड को मैनेज करेंगे.इंजरी से उबरने के बाद आर्चर बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं.
बुमराह के फुल सीजन से आउट होने के बाद आर्चर का पूरी तरह से फिट होकर उपलब्ध रहना मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा बूस्टर है.पांच बार की चैंपियन को पहले मैच में 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ना है.