रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराकर गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के फाइनल का टिकट कटा लिया है. हार्दिक पांड्या की टोली ने ईडन गार्डन्स के मैदान पर जबरदस्त खेल दिखाते हुए राजस्थान को 7 विकेट से पीटा.
इंडियन प्रीमियर लीग में अपना पहला सीजन खेल रही गुजरात ने टूर्नामेंट के आगाज से ही दमदार खेल दिखाया और प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में एंट्री मारी. गुजरात ने लीग स्टेज में खेले 14 मैचों में से 10 में जीत दर्ज का स्वाद चखा, जबकि सिर्फ चार में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा. पूरे सीजन कप्तान हार्दिक पांड्या की कप्तानी लाजवाब रही, तो टीम के बॉलिंग अटैक और फिनिशर्स ने भी कमाल का खेल दिखाया.
बात अगर ऑरेंज और पर्पल कैप की करें तो जोस बटलर 89 रनों की पारी खेलने के साथ ही अब इस सीजन 718 रन कूटे चुके हैं और ऑरेंज कैप उनके ही सिर ही शोभा बढ़ा रही है. तो दूसरी तरफ भले ही गुजरात के खिलाफ युजवेंद्र चहल के खाते में विकेट ना आया हो, लेकिन 26 विकेट के साथ पर्पल कैप अभी भी उनके पास ही मौजूद है.