राजस्थान रॉयल्स ने डेविड वॉर्नर का छह साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईपीएल 2022 की ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया. बटलर फाइनल मुकाबले में 39 रनों की पारी खेलने के साथ ही आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज बने. बटलर ने इस सीजन 17 मैचों में 863 रन बनाए. इससे पहले यह रिकॉर्ड वॉर्नर के नाम था, जिन्होंने 2016 में 848 रन जड़े थे. वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में 17 मैचों में 27 विकेट निकालने के साथ ही युजवेंद्र चहल ने पर्पल कैप को अपने नाम किया.
IPL 2022 : Rashid Khan ने की भारतीय स्पिनरों की तारीफ, Ravi Bishnoi को बताया आने वाले समय का स्टार
जोस बटलर इस पूरे सीजन में जबरदस्त फॉर्म में नजर आए और उन्होंने 58.86 के औसत और 151.47 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 863 रन कूटे. बटलर ने इस सीजन चार सेंचुरी जमाई और इतनी ही फिफ्टी जड़ी. लिस्ट में दूसरे नंबर पर केएल राहुल रहे, जिन्होंने 15 मैचों में 616 रन जड़े. लिस्ट में 15 मैचों में 508 रन जड़ने वाले डिकॉक तीसरे नंबर पर रहे. हार्दिक पांड्या 15 मैचों में 487 रन बनाकर चौथे नंबर पर रहे. वहीं, पांचवें नंबर पर शुभमन गिल का नाम रहा, जिन्होंने 16 मुकाबलों में 483 रन जड़े.
जोस बटलर: 17 मैचों में 863 रन
केएल राहुल: 15 मैचों में 616 रन
क्विंटन डिकॉक: 15 मैचों में 508 रन
हार्दिक पांड्या : 15 मैचों में 487 रन
शुभमन गिल: 16 मैचों में 483 रन
आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल रहे. चहल ने 17 मैचों में 28 विकेट निकाले. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वानिंदु हसरंगा का नाम रहा और उन्होंने 16 मैचों में 26 विकेट निकाले. लिस्ट में तीसरे नंबर पर कगिसो रबाडा का नाम रहा और उन्होंने 13 मैचों में 23 विकेट निकाले. रफ्तार के दम पर दमदार खेल दिखाने वाले उमरान मलिक 14 मैचों में 22 विकेट लेकर लिस्ट में चौथे नंबर पर रहे. कुलदीप यादव 14 मैचों में 21 विकेट निकालकर इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट निकालने वाले पांचवें गेंदबाज रहे.
युजवेंद्र चहल: 17 मैचों में 28 विकेट
वानिंदु हसरंगा: 16 मैचों में 26 विकेट
कगिसो रबाडा: 13 मैचों में 23 विकेट
उमरान मलिक: 14 मैचों में 22 विकेट
कुलदीप यादव: 14 मैचों में 21 विकेट