चोट के चलते IPL सीजन से बाहर हुए गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज केन विलियमसन सोमवार को अपने देश लौट गए. इससे पहले केन ने अपने साथी खिलाड़ियों के लिए एक दिन छू लेने वाला मैसेज दिया जिसे गुजरात टाइटंस ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर भी किया है. इस मैसेज में केन कहते सुने गए कि दुर्भाग्य से टीम के साथ इस सीजन का सफर काफी छोटा रहा लेकिन इस ग्रुप का पार्ट बनना बेहद अच्छा था.
सीजन के पहले ही मैच में जीत हासिल करना शानदार है. मुझे टीम की बहुत याद आएगी. हर छोटी-छोटी बातों में मैंने सुखद लम्हे का अहसास किया लेकिन इस सीजन में आगे के लिए टीम को छोड़ने वाली बात से निराश हूं. गुजरात टाइटंस अच्छा क्रिकेट खेल रही है और वो आगे आने वाले मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी.