आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की तरफ से एक भी मौका ना मिलने के बाद से अर्जुन तेंदुलकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में मुंबई के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड ने कहा था कि अर्जुन को प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए अभी अपने खेल में काफी सुधार करना होगा. इस बीच, भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का भी अर्जुन को लेकर बयान सामने आया है.
कपिल देव ने कहा कि अर्जुन की इतनी बात क्यों हो रही है यह मुझे समझ नहीं आ रहा है वो सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं इसलिए. उनको अपनी क्रिकेट खेलने दीजिए और अर्जुन की तुलना सचिन से नहीं करनी चाहिए. तेंदुलकर का सर नेम होने के अपने फायदे और नुकसान हैं. अर्जुन पर दबाव मत डालिए वह अभी युवा लड़का है.
हम उनको कहने वाले कौन होते हैं, जब सचिन जैसे महान बल्लेबाज उनके पिता हैं. पूर्व कप्तान के अनुसार अगर अर्जुन अपने पिता के मुकाबले 50 प्रतिशत भी हासिल करने में सफल होते हैं तो यह बहुत बड़ी बात होगी. कपिल देव ने कहा कि मैं उनको सिर्फ यही सलाह दूंगा कि मैदान पर जाकर अपने खेल का लुत्फ उठाए और कुछ भी साबित करने के बारे में ना सोचें.