आईपीएल 2024 में भी आरसीबी का खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया. विराट कोहली ने टीम को चैंपियन बनाने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया, लेकिन वह टीम की तकदीर को नहीं पलट सके. इस बीच, इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने किंग कोहली को आईपीएल टीम बदलने की सलाह दे डाली है.
पीटरसन ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा कि विराट ने एकबार फिर अपना सबकुछ झोंक दिया, लेकिन उनकी फ्रेंचाइजी फिर से फेल हो गई. पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज ने विराट को सलाह दी कि वह आरसीबी का साथ छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलना शुरू करें.
पीटरसन का मानना है कि दिल्ली की ओर से खेलते हुए कोहली ज्यादा उपलब्धि हासिल कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि विराट आईपीएल में ट्रॉफी जीतना डिजर्व करते हैं.