IPL 2024: लगभग 9 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 2024 में बड़े धमाके के साथ आईपीएल में लौटे.
मिनी-ऑक्शन में, स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने ₹24.75 करोड़ की भारी कीमत पर खरीदा, जिससे वो लीग के इतिहास में अब तक की सबसे महंगी खरीद बने थे.
इतना ज्यादा पैसे देने के बाद स्वाभाविक रूप से, फ्रैंचाइज़ी को कुछ लाभ की आशा थी. लेकिन दो मैचों में, स्टार्क की जिस तरह से कुटाई हुई है उससे निश्चित तौर पर केकेआर को दुख पहुंचा होगा.
केकेआर ने दोनों मैच जीते हैं लेकिन स्टार्क की खराब फॉर्म उनके लिए चिंता का विषय है. स्टार्क ने 2 मैचों के दौरान 8 ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 100 रन लुटाए हैं.
IPL 2024: कई सालों से जारी 'लड़ाई' के बाद विराट-गंभीर में हुई 'दोस्ती', जमकर वायरल हो रही तस्वीर
इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 12.50 रहा. इससे पहले अगर उनके आईपीएल सीजन पर नजर डालें तो दो सीज़न में, उन्होंने कुल 34 विकेट लिए थे. इस दौरान उनकी इकोनॉमी रेट भी 2024 के मुकाबले आधी थी.
उनकी वर्तमान टीम अब तक शानदार स्थिति में दिख रही है, ऐसे में अगर वो फॉर्म में आए, तो कोलकाता गेंदबाजी में पावरहाउस के रूप में तब्दील हो सकती है.