IPL 2024: SRH के खिलाफ मैच में श्रेयस अय्यर पर होंगी सबकी निगाहें, जानें दोनों टीम का हेड टू हेड रिकॉर्ड

Updated : Mar 23, 2024 13:17
|
PTI

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शनिवार को होने वाले मुकाबले में आईपीएल के दो सबसे महंगे खिलाड़ियों ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस के अलावा चोट के कारण लंबे समय बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन पर भी फोकस रहेगा. कमर की चोट के कारण पिछले साल पूरे सीजन से बाहर रहे श्रेयस केकेआर की कमान संभालेंगे. उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए 95 रन बनाए, लेकिन फिटनेस को देखते हुए यह तय नहीं है कि वह सारे मैच खेल सकेंगे या नहीं.

IPL 2024: CSK की कप्तानी पर ऋतुराज का बड़ा खुलासा, बोले- माही भाई ने पिछले साल ही दे दिया था हिंट

केकेआर के सबसे कामयाब कप्तान गौतम गंभीर अब मेंटॉर के रूप में दूसरी पारी में लौटे हैं. घरेलू सर्किट पर चतुर रणनीतिकार हेड कोच चंद्रकांत पंडित के साथ उनकी साझेदारी दिलचस्प होगी. गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने 2011 से 2017 के बीच दो आईपीएल खिताब जीते, पांच प्लेऑफ खेले और एक बार अब बंद हो चुकी चैम्पियंस लीग में उपविजेता रही. केकेआर ने स्टार्क को 24 करोड़ 75 लाख रुपए में खरीदा है और बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज पर अच्छे प्रदर्शन का काफी दबाव होगा.

पावरप्ले और डैथ ओवरों में उनके स्पैल निर्णायक साबित हो सकते हैं. केकेआर के पास स्टार्क और आंद्रे रसेल जैसे दो अनुभवी तेज गेंदबाज हैं और उनकी जगह लेने के लिए उनके जैसा कोई विकल्प नहीं है, लिहाजा वर्कलोड मैनेजमेंट में सावधानी बरतनी होगी.

केकेआर के पास बल्लेबाजी में अय्यर के अलावा रिंकू सिंह, रसेल, रहमानुल्लाह गुरबाज, फिल साल्ट और वेंकटेश अय्यर हैं. स्पिन गेंदबाजी में सुनील नारायण, वरूण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा पर जिम्मेदारी होगी. सनराइजर्स की कमान ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान कमिंस के हाथ में होगी, जिन्हें 20 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा गया है. वह आईपीएल के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं और पिछले तीन सीजन में आखिरी स्थान पर रही सनराइजर्स की तकदीर बदलने की जिम्मेदारी उन पर होगी.

सनराइजर्स के पास ट्रेविस हेड और हेनरिच क्लासेन जैसे बल्लेबाज हैं जबकि गेंदबाजी में कमिंस और भारत के डैथ ओवरों के विशेषज्ञ भुवनेश्वर कुमार होंगे. स्पिन में वानिंदु हसरंगा और वॉशिंगटन सुंदर जिम्मा संभालेंगे. यह देखना होगा कि हसरंगा पहला मैच खेल सकेंगे या नहीं चूंकि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के लिए आईसीसी ने उन पर बैन लगाया है.

दोनों टीमों का हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच अब तक 25 मुकाबले खेले गए हैं, जहां कोलकाता ने हैदराबाद पर बढ़त बनाई है. कोलकाता ने इन 25 में से 16 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि हैदराबाद सिर्फ नौ मैच जीता है.

दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन-

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती.  

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- मयंक अग्रवाल, ट्रेविस हेड, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन.

टीमें:

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतिश राणा, मनीष पांडे, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, शाकिब अल हसन, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, शेरफाने रदरफोर्ड, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, केएस भरत, फिल साल्ट, रहमानुल्लाह गुरबाज, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, दुष्मंता चामीरा, वरूण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, मुजीब उर रहमान, हर्षित राणा, सुयश शर्मा.

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान ), अब्दुल समाद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, ट्रेविस हेड, वानिंदु हसरंगा, मार्को यानसेन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिच क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मार्कण्डेय, उपेंद्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतिश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, जयदेव उनादकट, आकाश सिह, जे सुब्रहमण्यन.

IPL 2024

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video