IPL Final weather update: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का फाइनल आज शाम चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. चैन्नई में बारिश के कारण केकेआर को अपना प्रैक्टिस सेशन रद्द करना पड़ा था ऐसा में फैंस के मन में सवाल है कि क्या आईपीएल फाइनल के दौरान बारिश मैच में खलल डाल सकती है?
अनुमान है कि आईपीएल फाइनल के दौरान बारिश मैच में कोई व्यवधान नहीं डालेगी. टॉस के समय भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे मौसम लगभग 34 डिग्री सेल्सियस होगा. Accuweather के मुताबिक, बारिश की संभावना 0% है, जबकि आर्द्रता 61% है.
IPL 2024: बारिश की भेंट चढ़ा KKR का आखिरी नेट सेशन, गौतम गंभीर ने किया पिच का मुआयना
बता दें कि खराब मौसम की स्थिति में रिजर्व डे के साथ एक बैकअप योजना है. आईपीएल आयोजक रविवार को इसके समापन के लिए अतिरिक्त 120 मिनट प्रदान करेंगे. यदि यह संभव नहीं हुआ तो इसे रिजर्व डे के लिए शिफ्ट किया जाएगा.