चोटिल केएल राहुल IPL 2023 से बाहर हो गए हैं और अब उनके WTC फाइनल में खेलने की उम्मीदें भी ना के बराबर हैं . Scans के लिए मुंबई पहुंचे LSG के कप्तान के WTC फाइनल में खेलने को लेकर BCCI को फैसला लेना है. क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल NCA की टीम की निगरानी में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI और NCA ने फिलहाल राहुल के WTC फाइनल में खेलने को लेकर कुछ नहीं कहा है.
राहुल की फिटनेस के अलावा तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की चोट ने भी टीम इंडिया की मुसीबत बढ़ा दी है. हालांकि, उनादकट भी IPL से बाहर हो गए हैं लेकिन उनके भी WTC फाइनल में खेलने पर सस्पेंस कायम है. मालूम हो कि राहुल RCB के खिलाफ खेलते हुए केएल राहुल चोटिल हुए थे और उन्हें ग्राउंड्स से बाहर जाना पड़ा था. वहीं जयदेव उनादकट प्रेक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हुए थे. राहुल की गैरमौजूदगी में क्रुणाल पांड्या ने लखनऊ की कप्तानी की थी.