करो या मरो मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 52 रनों से पीटते हुए प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. केकेआर से मिले 166 रनों के लक्ष्य के जवाब में मुंबई की पूरी टीम महज 113 रन बनाकर ऑलआउट हुई. टीम की ओर से ईशान किशन ने सर्वाधिक 51 रन बनाए. गेंदबाजी में कोलकाता की ओर से पैट कमिंस ने एक ओवर में तीन विकेट झटके, तो आंद्रे रसेल ने दो विकेट चटकाए. मुंबई ने अपने आखिरी छह विकेट महज 13 रन बनाकर गंवाए.
इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करने उतरी कोलकाता की वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे ने दमदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े. वेंकटेश 24 गेंदों में 43 रनों की तूफानी पारी खेलकर कार्तिकेय का शिकार बने. वहीं, रहाणे को भी कार्तिकेय ने चलता किया.
कप्तान श्रेयस अय्यर और आंद्रे रसेल भी सस्ते में पवेलियन लौटे. नीतिश राणा ने टीम की ओर से लड़ाई लड़ते 43 रनों की शानदार पारी खेली. आखिरी के ओवरों में जसप्रीत बुमराह ने गेंद से जमकर कहर बरपाया और अपने चार ओवर के स्पैल में महज 10 रन खर्च करते हुए पांच विकेट झटके. टी-20 क्रिकेट में यह बुमराह का अबतक का सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर भी है. केकेआर ने पांचवीं जीत का स्वाद चखा है, तो मुंबई ने इस सीजन 9वें मैच में हार का मुंह देखा है.