आंद्रे रसेल के पावर शो के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को आईपीएल 2022 के 9वें मैच में 6 विकेट से हराया. रसेल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 31 गेंदों में 70 रनों की विस्फोटक पारी खेली.
इस दौरान कैरेबियाई बल्लेबाज ने 8 छक्के और 2 चौके लगाए. वहीं, सैम बिलिंग्स ने 24 रनों का योगदान दिया. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 15 गेंदों में 26 रनों की आतिशी पारी खेली.
इससे पहले, केकेआर के गेंदबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन के आगे पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों की एक नहीं चली और पूरी टीम महज 137 रन बनाकर ऑलआउट हुई. टीम की ओर से सर्वाधिक 26 रन भानुका राजपक्षा ने बनाए.
कोलकाता की तरफ से उमेश यादव ने चार विकेट झटके, जबकि टिम साउदी ने दो विकेट अपने नाम किए. केकेआर की यह इस सीजन की दूसरी जीत है और पंजाब को सीजन को पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद हार झेलनी पड़ी है.