राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से रौंदने के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. राजस्थान से मिले 153 रनों के लक्ष्य को केकेआर ने 3 विकेट खोकर 19.1 ओवर में हासिल किया.
IPL 2022 : आखिर क्यों संभालनी पड़ी Dhoni को दोबारा CSK की कमान ? माही ने बताई वजह
टीम की ओर से नीतिश राणा ने 37 गेंदों में 48 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि रिंकू सिंह ने विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करते हुए 23 बॉलों पर 42 रन जड़े. नीतिश और रिंकू ने 66 रनों की अट्टू साझेदारी करते हुए कोलकाता के हार के सिलसिले पर ब्रेक लगाया. वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 34 रनों की अहम पारी खेली.
इससे पहले टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और देवदत्त पडिक्कल महज 2 रन बनाकर चलते बने. जोस बटलर भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 22 रन बनाकर साउदी का शिकार बने. हालांकि, कप्तान संजू सैमसन ने एक छोर संभाले रखा और 49 गेंदों में 54 रनों की लाजवाब पारी खेली.
वहीं, आखिरी के ओवरों में शिमरॉन हेटमायर ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 13 गेंदों में 27 रन कूटे, जिसके दम पर राजस्थान की टीम 5 विकेट खोकर 152 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही. केकेआर की यह 10वें मैच में चौथी जीत है, तो राजस्थान को चौथी हार का मुंह देखना पड़ा है.