सनराइजर्स हैदराबाद को चारों खाने चित करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के खिताब को अपने नाम किया. केकेआर की टीम पूरे सीजन चैंपियन की तरह खेली. बल्लेबाजी में सुनील नरेन, फिल सॉल्ट ने खूब महफिल लूटी, तो गेंद से स्टार्क, हर्षित राणा जैसे युवा प्लेयर्स ने सुर्खियां बटोरी.
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का खिताब जीतने के साथ ही केकेआर ने 16 साल पुराने इतिहास को भी फिर से दोहराया. कोलकाता ने इस सीजन सिर्फ 3 मैचों में हार का मुंह देखा.
एक सीजन में सबसे कम मैच गंवाने वाली केकेआर आईपीएल इतिहास की दूसरी टीम बन गई है. इससे पहले साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ तीन मैच गंवाते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था.