सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 54 रनों की बड़ी जीत दर्ज करने के साथ ही कोलकाता नाइ राइडर्स ने आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. अंतिम चार में पहुंचने के लिए केकेआर को अपने आखिरी मैच में जीत दर्ज करनी होगी और साथ ही यह उम्मीद भी करनी होगी कि कोई भी टीम 14 प्वॉइंट्स से ज्यादा हासिल ना कर सके. यानी कोलकाता को जीत के साथ-साथ किस्मत का साथ भी चाहिए होगा.
Rayudu ने किया रिटायरमेंट को लेकर दिलचस्प खेल, सीईओ Kasi Viswanathan बोले- IPL 2023 में भी खेलेंगे
वहीं, अगले हैदराबाद भी अगले दो मैच जीत जाती है, तो टीम के 14 अंक हो जाएंगे, लेकिन पिछले दोनों मैच बड़े अंतर से हारने के चलते टीम का नेट रनरेट निगिटेव हो गया है.
प्वॉइंट्स टेबल की टॉप पोजीशन पर गुजरात टाइटंस का कब्जा बरकरार है. बता दें कि हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम भी बनी है. लखनऊ सुपर जायंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद है और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए टम को एक जीत चाहिए. तीसरे पर राजस्थान और चौथे पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर काबिज हैं.
ऑरेंज कैप पर जोस बटलर का कब्जा बरकरार है और वह 12 मैचों में इस सीजन अभी तक 625 रन कूट चुके हैं. वहीं, पर्पल कैप 13 मैचों में 23 विकेट निकाल चुके वानिंदु हसरंगा के सिर की शोभा बढ़ा रही है. हसरंगा और युजवेंद्र चहल दोनों के नाम 23 विकेट हैं.