पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली धमाकेदार जीत का फायदा कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को प्वॉइंट्स टेबल में भी हुआ है. आंद्रे रसेल की विस्फोटक पारी के दम पर मिली जीत के बाद केकेआर अब टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. कोलकाता ने यह तीसरी मैच में दूसरी जीत दर्ज की है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स नंबर एक की कुर्सी छीन जाने के बाद दूसरे पायदान पर खिसक गई है.
रसेल ने महज 31 गेंदों में 70 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसके दम पर कोलकाता ने पंजाब को 6 विकेट से हार का स्वाद चखाया. पंजाब से मिले 138 रनों के लक्ष्य को केकेआर ने महज 14.3 ओवर में हासिल किया. इससे पहले उमेश यादव की धारदार बॉलिंग के आगे पंजाब के बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए और पूरी टीम महज 137 रन बनाकर ऑलआउट हुई.
बात ऑरेंज और पर्पल कैप की करें तो रसेल ने 70 रनों की आतिशी पारी खेलने के बाद फाफ डुप्लेसी से ऑरेंज कैप छीन ली है. वहीं, पर्पल कैप पर उमेश यादव का कब्जा हो गया है.